ट्रक की टक्कर से दो ऊंटों की मौत ऊंट सवार गंभीर रूप से घायल
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग ) सरायइनायत थानान्तर्गत जमुनीपुर गांव के समीप तेज गति से ट्रक आ रहा था कि अचानक दो ऊंट आ गए ट्रक चालक तेज गति से रह था संतुलन बिगड़ जाने से जोरदार टक्कर मार दिया ।
जिससे दोनों अन्टू की मौके पर मृत्व हो गई वही ऊंट के मालिक को गंभीर रूप से घायल है जहाँ निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है वही ट्रक चालक और खलासी ने ट्रक छोड़कर फरार हो गए क्रोधित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है।
ऊंट का मालिक किसान धारा यादव किसानी करता है अपने अन्टू को कछार से ले कर आ रहा था कि ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया पुलिस ने ऊंट के शवों को कब्जे में ले कर कार्रवाई शुरू कर आरोपी ट्रक चालक और मालिक की तलाश सुरु कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें