शहीद सिपाही की पार्थिव शरीर पांचवें दिन कुशीनगर स्थित आवास पर पहुंचा
कुशीनगर (स्वतंत्र प्रयाग)यूपी के जांबाज सिपाही जम्मू कश्मीर केे कुपवाड़ा में हिमस्खलन के दौरान शहीद हुए कुशीनगर के सेवरही क्षेत्र के दुमही गांव निवासी सेना का जवान चंद्रभान चौरसिया का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उसके पैतृक निवास पहुंचा।
शहीद का पार्थिव शरीर पांचवे दिन घर पहुंचने पर सुबह से इंतजार में खड़े लोगों की आंखे नम हो गई। सेवरही क्षेत्र के दुमही निवासी रामबल्लम चौरसिया का छोटा बेटा चन्द्रभान(27) जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में 45 आरआर बटालियन में तैनात था। गत सोमवार की रात हिमस्खलन के कारण बर्फ में दबने से चार जवान शहीद हो गये थे। उसमें शहीद चंद्रभान भी शामिल था।
शहीद चन्द्रभान चौरसिया का वर्ष 2015 में आर्मी के मेडिकल कोर में चयनित हुआ था। पिछले नवम्बर में छुट्टी से लौट कर कुपवाड़ा में ड्यूटी करने गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें