सशस्त्र अपराधियों ने जानवर व्यापारी से लूटे 16 लाख रुपए
भागलपुर (स्वतंत्र प्रयाग): बिहार के भागलपुर जिले में लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी गांव के निकट सन्हौला भागलपुर मार्ग पर सशस्त्र अपराधियों ने एक मवेशी व्यापारी से सोलह 16 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नवगछिया क्षेत्र के गोपालपुर निवासी व्यापारी मो. फरकु आलम स्टेट बैंक की नवगछिया शाखा से कल शाम 16 लाख रुपये निकाल कर अपने वाहन से बांका जिले के धोरैया जा रहा था।
रास्ते में सड़क जाम की वजह से देर रात में जमसी गांव से गुजरने के दौरान पीछा कर तीन मोटरसाइकिल सवार छह अपराधियों ने उसके वाहन को जबरन रोक लिया।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी के रुकते ही अपराधियों ने व्यापारी फरकु आलम को हथियार का भय दिखा कर रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए। बाद में उसने घटना की लिखित सूचना लोदीपुर थाने को दी।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी करते हुए अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। इस बीच वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें