प्रियंका गांधी पर भद्दा कमेंट करने वाला शख्स , अब पुलिस के हिरासत में
लखनऊ ( स्वतंत्र प्रयाग) कांग्रेस के स्थापना दिवस पर. इस बार पार्टी की तरफ से फाउंडेशन डे पर प्रियंका गांधी लखनऊ में थीं । उन्होंने वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, फिर पूर्व IPS अधिकारी दारापुरी के परिवार से मिलने गईं। दारापुरी को CAA के खिलाफ फेसबुक पर लिखने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था। जब प्रियंका उनके घर के लिए रवाना हुईं, तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया। फिर वो स्कूटी से उनके घर गईं।
मुलाकात के बाद प्रियंका ने मीडिया से बात की, आरोप लगाए कि पुलिस ने उन्हें घेर लिया था और उनका गला दबाया था। इन सबके बीच रितेश बर्नवाल नाम के आदमी ने भी कमेंट किया। बहुत ही वाहियात, भद्दा, निचले दर्जे का कमेंट. बस एक कमेंट ने ही उसकी मानसिकता की पोल खोल दी। उसने क्या लिखा था, ये बताने लायक नहीं है।
रींंकू (काल्पनिक नाम)नामक व्यक्ति के कमेंट का स्क्रीन शॉट आउट जब वायरल हुआ तो कांग्रेस के नेताओं ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया । फिर क्या था गोरखपुर निवासी रिंंकूू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। रिंंकू जैसे लोग इकलौते व्यक्ति नहीं हैं जो इस तरह के कमेंट किए जिन्हें लगता है कि किसी का विरोध करना है तो उसके ऊपर भद्दे कमेंट कर दो ।
खासतौर पर तब जब किसी महिला का विरोध करना हो तब लोग उसके शरीर और अंग को निशाना बनाते हैं। कल्पना कीजिए कि यदि प्रियंका की जगह राहुल गांधी या मोदी जी होते तो क्या उनके शरीर से जुड़े कमेंट आंतें, नहीं आता ।?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें