नुक्कड़ नाटक के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करतें कलाकार :दुकानजी
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)नगर निगम के नगर आयुक्त श्री रवि रंजन के निर्देशानुसार पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा के नेतृत्व में शहर को नम्बर वन बनाने के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 31 जनवरी तक स्वच्छ सर्वेक्षण के अन्तर्गत स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी ने स्वच्छता परिधान पहनकर अपने नुक्कड़ नाटक के कलाकारो द्वारा आज कल्याणी देवी मिरापुर साउथ मलाका मे जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता के देख रेख मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करतें हुयें कहा।
की आप अपने मोहल्ले को साफ एवम स्वच्छ बनायें कुडा करकट हरे और नीले डस्टबिन में ही डाले और सुबह-सुबह नगर निगम की गाडी आनें से पहले यथा स्थान पर डाले जीससे नगर निगम की गाडी उठा सके उसके बाद आप कूड़ा करकट न फेके न दूसरे को फेकने दे जिससे आपका शहर मोहल्ला गली सब साफ़ स्वच्छ बनी रहे।
पॉलीथिन का इस्तेमाल न करे उसके स्थान पर कपड़े का झोला कागज के ठोगा का प्रयोग करे पॉलीथिन हमें हमारे बच्चों को नयी नयी बिमारी की ओर ले जा रही है उसके स्थान पर कागज के कप ग्लास पत्तल मिट्ठी के कुल्हड़ का प्रयोग करे।
शहर के साथ-साथ राष्ट्रीय नंदी गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए उसमें माला फूल हवन सामग्री या अन्य कोई सामग्री न डाले घाट को साफ़ स्वच्छ बनायें रखें खुलें मे शौच न जाये न ही मूत्र त्यागे जगह-जगह पर नगर निगम द्वारा सुलभ शौचालय मोबाइल शौचालय मूत्रालय की व्यवस्था किया गया है।
उसका उपयोग करें जिससे हर प्रकार के बिमारी से बचा जा सके गन्दा पानी जमा होने पर मच्छर उत्पन्न होते है इसके उपरांत दुकानजी ने हर जगह नुक्कड़ नाटक के बाद लोगों को हाथ उठवाकर सभी लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम न गन्दगी करेंगे न ही दूसरे को करने देंगे।
उपस्थित लोगों मे अपर नगर आयुक्त अमरेन्द्र कुमार बर्मा जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता खाद्य निरिक्षक डि पी सिंह डा0 शुक्ला समाजसेवी नाजिम अंसारी संदिप यादव रंगकर्मी लवकुश भारती रितिक अजय विपिन संजूसाहू क्षेत्र के सभासद के अलावा आसपास के नागरिक दुकानदार सभी लोगों ने संकल्प लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें