मथुरा में इंजीनियर की हुई हत्या से क्षेत्र में मचा हडकंप


मथुरा (स्वतंत्र प्रयाग): यूपी में मथुरा के जमुनापार क्षेत्र में बदमाशों ने बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने शुक्रवार को यहां बताया कि जमुनापार क्षेत्र में बदमाशों ने गुरूवार रात में चन्द्राबलि कोल्ड स्टोरेज के पास बिजली विभाग में तैनान एक जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार(35) की हत्या कर दी।


हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद कुछ सुराग मिल पायेगा।उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मृतक की मोटरसाइकिल स्टैंड पर खड़ी मिली। उसका लैपटाप और पर्स भी मौके पर मिला है उससे इस हत्या के पीछे लूट की घटना होने की संभावना नही है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार जूनियर इंजीनियर की हत्या गुरूवार की रात लगभग सवा नौ बजे उक्त स्थल पर गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई।


जब वे ड्यूटी के दौरान पानी गांव बिजली घर की ओर से लक्ष्मीनगर की ओर आ रहे थे। इस घटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों में रोष है। कर्मचारियोें ने एक जलूस निकाला गया तथा पीडब्ल्यूडी इन्सपेक्शन हाउस पर जबर्दस्त नारेबाजी की।


 
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जोनल सचिव अंशुल शर्मा ने इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए बताया कि जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार पांच माह पहले ही आगरा से मथुरा स्थानान्तरित होकर आए थे। हाल ही में बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान उनका एक गांव में विवाद भी हो गया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न