मंगलूरू एयरपोर्ट पर बैग में आईईडी मिलने से हड़कंप, CCTV फुटेज में संदिग्ध की तस्वीर कैद



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): मंगलूरू एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक संदिग्ध बैग से आईईडी बरामद किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को यह आईईडी बैग मिला है। सीआईएसएफ के डीआईजी अनिल पांडे ने बताया कि मंगलूरू एयरपोर्ट पर हमें टिकट काउंटर के पास एक बैग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस होने के सबूत मिले हैं, जिसे सुरक्षित एयरपोर्ट से बाहर निकाल लिया है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह बैग किसने यहां पर रखा।


डीआईजी अनिल पांडे ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बताया कि एक संदिग्ध ने यह बैग बेंगलुरू एयरपोर्ट पर रखा था। उसे एक ऑटो से उतरकर बैग को रखते हुए देखा जा सकता है। संदिग्ध युवक ने खुद के चेहर को ढक रखा है।


संदिग्ध बैग को समय पर देख लिया गया और मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया जोकि इसके डिस्पोजल का काम कर रहा है। मंगलूरू पुलिस ने संदिग्ध और ऑटो की फोटो जारी कर दी है।


एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। मंगलूरू पुलिस कमिश्नर पीएस हर्ष भी पुलिस टीम के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर्स की सहायता से व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।


एक वीडियो मैसेज में हर्ष ने कहा कि CISF को एक संदिग्ध बैग मिला था, सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत स्थिति को संभाला गया और फ़ौरन पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न