लीबिया की राजधानी त्रिपोली के अल हादबा में सैन्य स्कूल पर एयर स्ट्राइक, 28 लोगों की मौत
त्रिपोली (स्वतंत्र प्रयाग) लीबिया की राजधानी त्रिपोली में एक सैन्य विद्यालय पर हुई एयर स्ट्राइक में 28 लोग मारे गये तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार 28 लोग मारे गये हैं।
नेशनल एकॉर्ड (जीएनए) सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हड़ताल के समय कैडेट अपने शवगृह में जाने से पहले परेड मैदान पर एकत्र होते थे। सैन्य स्कूल लीबिया की राजधानी के आवासीय क्षेत्र अल-हदबा अल-खद्र में है।
लीबिया 2011 के नाटो समर्थित विद्रोह में लंबे समय तक तानाशाह मोआमर कड़ाफी की हत्या और हत्या के साथ अराजकता में डूब गया था। जीएनए बलों ने उन वफादार लोगों पर हड़ताल के हफ़्तेार, पीड़ितों की तस्वीरें पोस्ट करने और फेसबुक पर घायल होने का आरोप लगाया।
हालांकि, हफ्ता समर्थक बलों ने हमले की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अस्पताल जाकर रक्तदान करने की अपील की है ताकि घायलों की मदद की जा सके। उन्होंने बताया कि जब हमला हुआ, उस समय कैडेट अपने-अपने कमरों में जाने से पहले परेड ग्राउंड में एकत्र हुए थे। यह सैन्य स्कूल त्रिपोली के अल हादबा अल खदरा में स्थित है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें