लड़के के पिता और लड़की की मां के बीच प्रेम प्रसंग, दोनों की शादी से ठीक पहले हुए फरार


सूरत (स्वतंत्र प्रयाग) : गुजरात के सूरत से एक बड़ी दिलचस्प खबर आई है। यहा पिता अपने बेटे की शादी से कुछ दिनों पहले उसकी सास को लेकर भाग गया है जिस वजह से युवक व युवती की होने वाली शादी टूट गई। दोनों की शादी इसी साल फरवरी में होनी थीं। लेकिन, इससे पहले ही दुलहन की मां को लेकर दूल्हे का पिता फरार हो गया।  


दुलहन की मां पर दूल्हे के पिता का आया दिल, लेकर हुआ फरार


बताया जा रहा है कि दोनों लोग एक-दूसरे को काफी समय पहले से जानते थे और दोनों एक दूसरे से जवानी के दिनों से ही प्यार करते थे। बता दें कि सूरत के काटरगाम इलाके के रहने वाले दूल्हे की शादी नवसारी की एक युवती से होनी थी। शादी के एक महीने पहले ही जब दुलहन की मां घर से लापता हो गई तो परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की।


इसी बीच दूल्हे के पिता ने भी घर छोड़ दिया और कोई खबर ना मिलने पर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।अचानक से हुआ प्यार, यहां शादी से ठीक पहले दुल्हन की मां को ले भागा दूल्हे का पिता पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, लापता होने से पहले ही दोनों एक दूसरे को जानते थे और जवानी के दिनों में एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।


10 दिन पहले हुई शिकायत के बाद भी जब पुलिस दोनों का पता नहीं लगा सकी, तो दोनों परिवारों ने शादी का रिश्ता तोड़ दिया। परिवार के लोगों के मुताबिक, फरवरी में होने वाली शादी के लिए दोनों ही परिवार तैयारियों में जुटे हुए थे। एक साल पहले ही रिश्ता तय किया गया था और इसके लिए युवक और युवती दोनों की सहमति भी थी। हालांकि बाद में माता-पिता की गुमशुदगी का मामला सामने आने पर परिवार ने उन दोनों की शादी से इनकार कर दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न