कैट के नतीजे घोषित, 100 प्रतिशत अंक 10 छात्रों को को मिलें


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): कैट 2019 की परीक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। इनमें 10 उम्मीदवारों को सौ प्रतिशत परसेंटाइल अंक मिला है जबकि 21 उम्मीदवारों को 99.99 प्रतिशत परसेेंटाइल मिला है।


सौ परसेन्टाइल अंक पानेवाले 10 उम्मीदवारों में सभी पुरुष हैं और इनमें से चार महाराष्ट्र से हैं जबकि शेष तमिलनाडु, झारखंड, तेलांगना, उत्तराखंड, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल हैं। इनमें छह छात्र आईआईटी के दो एनआईटी के और एक जाधवपुर विश्विद्यालय के हैं।


 ये सभी छात्र इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के थे। कैट 2019 की परीक्षा में कुल दो लाख 9 हज़ार 926 छात्र बैठे थे जिनमें 750004 लड़कियां थीं। पांच उभयलिंगी थे। ये परीक्षा 24 नबम्बर को देश के 156 शहरों के 376 परीक्षा केंद्र में आयोजित किये गए।


CAT 2019 परीक्षा में शाम‍िल होने वाले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पर जाकर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं। CAT 2019 स्‍कोर 31 दिसंबर 2020 तक मान्‍य रहेगा और इसे तब तक आधिकार‍िक वेबसाइट से डाउनलोड क‍िया जा सकता है। ल‍िख‍ित परीक्षाा में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को ग्रुप ड‍िस्‍कशन और पर्सनल इंटरव्‍यू के ल‍िये बुलाया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न