इरादतगंज में एजेंसी की नई बाइक लोडकर आ रही पिकप में लगी आग बाइक धु धू कर जली
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग), घूरपुर थाना के इरादतगंज गोल चौराहे के पास प्रयागराज से एजेंसी की नई बाइक मोटरसाइकिल लोड करके आ रही है ।
पिकप में अचानक आग लग गई जिसमें लदी हुई मोटरसाइकिल देखते ही देखते धु धू करके जलने लगी।
सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पति की टैब तक लड़ी मोटरसाइकिल जल कर रख हो गई आग लगने का कारण पता नजी चल पाया है किंतु सभी बाइक जलकर खाक हो गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें