गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सौहार्द की भावना को बलवती बनाएं रखने का दिया सन्देश
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 26 जनवरी 2020 को अपने आवास 7, कालीदास मार्ग पर 71वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा झण्डा फहराया तथा राष्ट्रगान गायन के साथ ही उन्होने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर श्री मौर्य ने देश व प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा जरूरतमंदों की सेवा करने का सभी को संकल्प दिलाया। उन्होने गणतंत्र दिवस के गौरवशाली इतिहास तथा उसके महत्व के बारे में जानकारी भी दी।
उपमुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर जनपद कौशाम्बी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। श्री मौर्य ने जनपद कौशाम्बी के बाद प्रयागराज में दो अतिदिव्यांग - श्री राजेश यादव और मोहम्मद युसूफ को ट्राईसाइकिल प्रदान की। प्रयागराज प्रवास के दौरान अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में लोगों से भेंट कर उन्हे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें