गाजा से छोड़ा गया 3 राँकेट ,दक्षिणी इजरायल के सापिर में स्थित आकादमिक कॉलेज के समीप गिरा 


यरुशलेम (स्वतंत्र प्रयाग): गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल की तरफ गुरुवार की देर रात तीन रॉकेट छोड़े गए। इजरायल सेना ने इसकी जानकारी दी।सेना के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि इनमें से दो रॉकेट को रॉकेट रोधी आयरन डोम प्रणाली द्वारा विफल कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार तीसरा रॉकेट सदेरओट में सापिर आकादमिक कॉलेज के पास मैदानी इलाके में गिरा जिससे वहां आग लग गई।


इस रॉकेट हमले की हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में शांति योजना की घोषणा के बाद यह हमला किया गया है। उल्लेखनीय है कि फिलिस्तीनियों ने इस योजना को इजरायल के पक्ष में करार देते हुए इसे खारिज कर दिया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न