चिली में 5.0 तीव्रता का आया भूकंप

 


सेंटियागो (स्वतंत्र प्रयाग): चिली के कोकिंबो के 41 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (एसएसडब्ल्यू) में बुधवार को 16.51.32 बजे (जीएमटी) 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इसका केंद्र शुरुआत में 30.2741 दक्षिणी अक्षांश और 71.564 पश्चिमी देशांतर पर 45.04 किलोमीटर की गहराई पर पाया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न