बैंको से जुड़े निपटा ले जरूरी काम नही तो तीन दिन बन्द रहेंगे बैंक


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) शादी-ब्याह के इस सीजन में बैंकों पर लोगों की आवाजाही रहना आप बात है  ऐसे में अगर आपका लेन-देन से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप उसे 30 जनवरी तक पूरा कर लें, क्योंकि हड़ताल की वजह से 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे वहीं 2 फरवरी को रविवार है, इस हिसाब से लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे।


मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) को 29 या 30 जनवरी को बैंक यूनियंस (UFBU)के साथ वेतन समझौते के लिये मीटिंग बुलाने के लिए निर्देश दिए हैं।


बैंक यूनियंस के संगठन (UFBU) ने 31 जनवरी और 1 फरवरी 2020 को आल इंडिया बैंक हड़ताल का आह्वाहन किया हुआ है। इसी हड़ताल के नोटिस पर मुख्य श्रम आयुक्त ने एक मीटिंग बुलाई थी लेकिन IBA की तरफ से कोई नया प्रस्ताव नहीं दे पाने के कारण बैंक यूनियंस ने हड़ताल को जारी रखने का फैसला किया है।


बता दें कि बैंक कर्मचारियों का वेतन समझौता, नवंबर 2017 से लागू होना चाहिए लेकिन अभी तक 12.25% वेतन वृद्धि का ऑफर किया है जो कि यूनियंस को मंजूर नहीं है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न