अपहरण के बाद जबरन शराब पिलाकर 11वीं की छात्रा के साथ चलती कार में हुआ रेप


 


पानीपत (स्वतंत्र प्रयाग) हरियाणा में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस वारदात को दो आरोपियों ने अंजाम दिया और एक आरोपी पीड़िता का परिचित है। घटना वाले दिन पीड़िता ट्यूशन गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। देर शाम घरवालों को पता चला कि वह मॉडल टाउन इलाके में बेसुध अवस्था में पड़ी हुई है।



पुलिस ने कहा कि एक आरोपी छात्रा को जानता था और उसने पीड़िता को कॉल कर अपराध स्थल के करीब जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया था। चार युवकों ने कार में शराब का सेवन किया और पीड़िता को भी जबरन शराब पिलाई, जिसके चलते वह बेहोश हो गई, बाद में दो युवक उसे एक कार में ले गए और कथित तौर पर उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म किया।


दरअसल 11वीं की छात्रा पानीपत में एक पार्क के पास शुक्रवार रात बेसुध अवस्था में मिली। जिसे बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने मीडिया से कहा कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही दुष्कर्म के लिए इस्तेमाल में लाई गई कार को भी जब्त कर लिया गया है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न