7 वर्षीय दिव्यांग छात्र को महिला टीचर ने फेंका वॉटर टैंक

 


बूंदी (स्वतंत्र प्रयाग) राजस्थान के बूंदी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां देवपुरा स्थित सेंट्रल अकादमी की क्लास टीचर ने 7 वर्षीय दिव्यांग बच्चे को टेक्स्टबुक में कवर नहीं चढ़ाने पर पहले तो छड़ी से बेरहमी से पीटा इसके बाद भी टीचर का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने बच्चे को वॉटर टैंक में फेंक दिया। टीचर ने ही बच्चे को वॉटर टैंक से बाहर निकाला।बच्चे के मां-बाप ने गुरुवार शाम को इस मामले की शिकायत की, जिस पर अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (एडीएम) ने जांच के लिए आश्वस्त किया। पुलिस ने घटना को लेकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। सदर पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर एएसआई दुर्गाशंकर गौतम कहते हैं कि गुरुवार शाम इस मामले की शिकायत हमें मिली है। पूरी घटना को लेकर जांच की जा रही है। लड़के के पिता सोनू सिंह ने कहा कि जब हमारा बेटा दोपहर के 2 बजे घर पहुंचा तो उसकी यूनिफॉर्म और जूते पानी से भीगे हुए थे। जब उसकी मां ने इसके बारे में पूछा तो बच्चे ने बताया कि किताबों में कवर न चढ़ाने की वजह से देवपुरा स्थित सेंट्रल अकादमी की क्लास टीचर ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की।


बच्चे ने अपने परिजनों को बताया कि महिमा मैडम ने पहले मेरे हाथ पकड़कर मुझे डंडे से पीटा। फिर उन्होंने मुझे पानी की टंकी में फेंक दिया। लड़के के पिता ने कहा कि उसी टीचर ने फिर बेटे को वॉटर टैंक से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि महज एक छोटी सी गलती के लिए इतनी बेरहमी से पिटाई को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न