युवाओं के लिए विद्यालयीन शिक्षा के साथ प्रेक्टिकल ज्ञान भी जरूरी: कमलनाथ 


छिंदवाड़ा (स्वतंत्र प्रयाग): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि प्रतिस्पर्धा के जमाने में युवाओं को किसी न किसी क्षेत्र का प्रेक्टिकल ज्ञान होना जरूरी है।कमलनाथ ने यहां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी (एनआईआईटी) में विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिये रोज ज्ञान में वृद्धि करने के लिये तैयार रहना चाहिये।


उन्होंने कहा कहा कि केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए उन्होंने छिन्दवाड़ा जिले में युवाओं के स्किल डेव्हलपमेंट की दिशा में निरंतर प्रयास किये।


मुख्यमंत्री ने यहां एनआईआईटी की स्थापना के उद्देश्य की जानकारी देते हुए युवाओं से अपेक्षा की कि वे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर छिन्दवाड़ा और पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक दीपक सक्सेना और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न