सीएए के खिलाफ दिल्ली में भी प्रदर्शन ,17 मेट्रो स्टेशन इंटरनेट और कालिंग सर्विस पर रोक लगी


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): नागरिकता कानून का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित , स्वराज इंडिया के नेता योगेन्द्र यादव तथा बड़ी संख्या में छात्र - छात्राओं को आज पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में हिरासत में ले लिया। इस बीच गुरुवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में मोबाइल सेवाएं घंटों तक पूरी तरह बंद कर दी गई थी। हालांकि, अब मोबाइल सेवाएं बहाल होने की खबर है।


नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवाएं सस्पेंड करने को कहा था। संबंधित इलाकों में सभी तरह की मोबाइल सेवाओं यानी मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और वॉइस कॉल सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया था।


दिल्ली में 17 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है। दिल्ली को नोएडा से जोडऩे वाले महामाया फ्लाईओवर से नोएडा गेट तक करीब 3 किमी. लंबा जाम लग गया। 
मंडी हाउस के निकट जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र - छात्राओं और अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया।


दीक्षित को मंडी हाउस के निकट तथा यादव को लालकिला के निकट पुलिस ने हिरासत में लिया। दीक्षित ने कहा कि वह लाल किला जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां नहीं जाने दिया और हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि वह कल भी यहां आएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लालकिले के आसपास निषेधाज्ञा लगाई गई ।


लोगों के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक ,विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान, केन्द्रीय सचिवालय और खान मार्किट मेट्रो स्टेशन बंद कर दिये गये है। मंडी हाउस के सभी प्रवेश और निकास गेट बंद किए गए हैं ।


राजधानी में कई स्थानों पर सड़कों को भी बंद किया गया है जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। लालकिला के निकट रैपिड एक्सन फोर्स को तैनात किया गया है। मंडी हाउस के निकट की सभी सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमा है और वे नारेबाजी कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न