पाक में वकीलों का अस्पताल में उत्पात, चार मरीजों की मौत


इस्लामाबाद (स्वतंत्र प्रयाग): पाकिस्तान में लाहौर के पंजाब हृदयरोग संस्थान(पीआईसी) में वकीलों ने जमकर उत्पात मचाया। हिंसक वकीलों ने अस्पताल में उपकरण तोड़ डाले। इस घटना में चार मरीजों की मौत हो गई है ।
प्रधानमंत्री इमरान खान और पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने बुधवार को पीआईसी पर वकीलों के हमले का संज्ञान लिया।


मुख्यमंत्री ने मामले पर संज्ञान लेते हुए लाहौर शहर के पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) और विशेषीकृत स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के प्रांतीय सचिव को इस मामले की जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट मांगी है। डान न्यूज के अनुसार ग्रांड हेल्थ एलायंस अध्यक्ष डाक्टर सलमान हसीब ने बताया कि वकीलों के हिंसा पर उतारु होने और तोडफ़ोड में चार मरीजों की मौत हो गई । 


 
प्रधानमंत्री ने प्रांतीय मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट तलब की है। एक वीडियो के मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंसा पर उतर आए जिसमें एक समूह के सामने एक डाक्टर की कुछ वकीलों के साथ मारपीट हुई । वीडियो में नजर आ रहे डाक्टर के अनुसार वकीलों का एक समूह महानिदेशक के पास गया और उनसे दो डाक्टरों पर धारा एटीए की धारा सात के तहत मामला दर्ज करने को कहा।


महानिदेशक ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया जबकि वकील मामला दर्ज करने पर अड़े रहे। इसी घटना को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में वकील एकत्रित हो गए और हिंसा पर उतर आए। वकीलों ने पीआईसी के दरवाजे पर लगा शीश तोड़ दिया। वकीलों ने अस्पताल के भीतर उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया।


खिड़कियां तोड़ दी और परिसर की पार्किंग में खड़ी कारों को भी नुकसान पहुंचाया। हिंसा पर उतारू वकीलों ने अस्पताल के आपात विभाग के दरवाजों को तोड़ दिया और वहां मौजूद कर्मचारियों को जान बचाने के लिए वहां से भगाना पड़ा। रिपोर्टों के अनुसार उपचार के लिए एम्बुलेंस में आए मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच सके जबकि जो वहां दाखिल थे भगदड़ की वजह से उनका इलाज नहीं हो सका।


यही नहीं वकीलों ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों पर भी हमला किया और पत्थर बरसाए। डान न्यूज टेलीविजन की एक महिला रिपोर्ट किंजा मलिक भी घायल हो गई और उनका फोन भी छीन लिया गया। अस्पताल पहुंचे पंजाब के सूचना मंत्री फय्याजुल हसन चौहान ने कहा, वकीलों ने उनका अपहरण करने का प्रयास किया।'' एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रदर्शन कर रहे वकीलों का एक समूह उनके साथ घक्का मुक्की करता दिखाई दे रहा है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न