निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएं  निर्माण कार्य :-केशव मौर्या


लखनऊ(स्वतंत्र प्रयाग) उ0प्र0 के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद  मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को  स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह विभाग द्वारा निर्माणधीन  परियोजनाओं  को निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से  पूरा करें।  


श्री मौर्य आज जनपद गाजियाबाद के निरीक्षण भवन में  आयोजित उच्चस्तरीय  बैठक मे विभागीय कार्यो के क्रियान्वयन की  प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।  


उन्होने विभिन्न योजनाओं  के तहत निर्माणाधीन  सड़को, सम्पर्क मार्गो व  सेतु के कार्य की समीक्षा करते हुए  संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह  कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप व निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से  पूरा करायें।


यह भी निर्देश दिए कि  अधिकारी  लगातार निरीक्षण  करे और कार्य पर निगरानी  रखें। कहा कि सभी कार्य गुणवत्तायुक्त  होने चाहिए। जांच मे कहीं कोई अनियमितता या गड़बड़ी पायी गयी तो सम्बन्धित अधिकारियों  व कर्मचारियों के विरुद्ध  कठोर कार्यवाही की जाएगी ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न