निनावली के मणीन्द्र महाराज के आश्रम पर युवक की सिर में गोली लगने से मौत 



उरई (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन रामपुरा थाना अंतर्गत निनावली में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । आश्रम के लोग इसे आत्महत्या मान रहे है जबकि परिजन इसे हत्या बता  रहे हैं। 



रविशंकर उर्फ कल्लू 21 पुत्र ब्रम्हप्रकाश उर्फ राजेन्द्र प्रसाद पांडेय निवासी निनावली 7 माह से मणीन्द्र महाराज के आश्रम पर रहकर सेवा का काम कर रहा था। सुबह 7.30 पर युवक ने अपनी मां उमा देवी से फोन पर बात की। उसके बाद युवक के माथे पर बीच में गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना फ़ैलते ही ग्रामीणों ने निनावली रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर कोतवाल आर के सिंह और सीओ राहुल पांडेय पहुंचे तो परिजनों ने मणीन्द्र महाराज और ड्यूटी पर तैनात एसआई राजेन्द्र प्रसाद तिवारी पर हत्या का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की। 



मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार मौके पर पहुंचकर स्तिथि को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि घटना की असली वजह कुछ भी हो लेकिन कुछ सवाल जरूर खड़े होते हैं,कि युवक के माथे पर गोली से मौत आत्महत्या कम हत्या ज्यादा प्रतीत होती है,अगर आत्महत्या की भी तो आखिर में युवक के पास आश्रम में हथियार कहां से आया और क्यों रखता था? घटना के वक्त एसआई और महाराज थे तो इतनी बड़ी घटना कैसे हुई? मौके पर कौन सा हथियार मिला? जिससे घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस की जांच में हकीकत स्पष्ट होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न