कुलदीप सिंह सेंगर पर 16 दिसंबर को कोर्ट सुनाएगा फैसला, हो सकती है उम्र क़ैद

  



उन्नाव (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ उन्नाव रेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर  के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है इस मामले में 16 दिसंबर को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।


बता दें कि उन्नाव रेप केस में मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह पर कोर्ट फैसला सुनाएगा। अगर कुलदीप सेंगर पर दोष सिद्ध हो जाता है तो उन्हें उम्र कैद की सजा हो सकती है। बता दें कि शशि सिंह पर पीड़िता को विधायक सेंगर के पास ले जाने का आरोप है। जहां पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया। बता दें कि इस पूरे मामले में 5 मुकदमा दर्ज हैं।


फिलहाल उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर तिहाड़ जेल में बंद है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 2017 में उन्नाव में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ अगस्त महीने में ही आरोप तय किए गए थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न