कब्बड्डी में कानपुर बना विजेता व जालौन बना उप विजेता

उरई (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ सिरसा कलार जालौन की टीम को हराकर कानपुर ने प्रो कबड्डी सीजन 2 का खिताब जीता लिया है रविवार को खेले गए मुकाबले में कानपुर टीम ने शानदार खेल दिखते हुए जालौन की खसीस टीम को 41 -13 से चित करते हुए दमरास प्रो कबड्डी सीजन 2 अपने नाम किया


क्षेत्र के गांव दमरास में प्रो कबड्डी सीजन 2 के युवा मंडल  की ओर से कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया  राज्यस्तरीय  कबड्डी टूर्नामेंट में जनपद व गैर जनपद की कई टीमें शामिल हुई थीं फाइनल मैच कानपुर और जालौन के कह खसीस बीच खेला गया।



इस मुकाबले में दर्शकों को दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। कानपुर के खिलाड़ियों ने फाइनल मैच जीता दर्शकों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल का भरपूर आनंद लिया।
कानपुर ने बराबर रखा दबदबा।कमेटी की ओर से विजेता रही टीम कानपुर को 11000  रुपये  की उपविजेता टीम जालौन की सरसई को 5000 रुपये की पुरस्कार राशि एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया सेमीफाइनल और फाइनल मैच के रेफरी रहे पंकज भदौरिया और बरदान सिंह अतिरिक्त रेफरी में राघव महाराज ने भूमिका निभाई।


  सहित टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही सरसई टीम के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।टूर्नामेंट में देवनारायण, अबधेश, राहुल, मोहित, दीपू ,सतवेंद्र,सिंटू, शेलेन्द्र, हनुमान आदि युवा मंडल का सहयोग रहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न