जीओ के ग्राहकों को झटका, कंपनी ने हटाया सबसे सस्ता प्लान- जानिए अब कहां से शुरू होंगे प्लान


मुंबई (स्वतंत्रप्रयाग): अगर आप जियो नेटवर्क प्रयोग करते हैं आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी ने सबसे सस्ते 49 रुपए वाले प्लान को जियोफोन प्लान से हटा दिया है और अब सबसे सस्ता प्लान 75 रुपए से शुरू होगा। इसके अलावा ग्राहकों के लिए 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये वाले प्लान्स भी उपलब्ध हैं, लेकिन ग्राहकों को नॉन-जियो मिनट्स के लिए टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा।


1,500 रुपये के प्राइस टैग ने बड़ी संख्या में यूजर्स को रिलायंस जियो फोन की तरफ खींचा। कई जियो फोन यूजर्स को इसके 49 रुपये वाले प्लान ने आकर्षित किया।
  जियो के इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती थी।


इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की थी और इसमें यूजर्स को 1जीबी डेटा मिलता था। 99 रुपये वाले रिचार्ज में हर दिन 0.5 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है, ऐसे में यूजर्स को टोटल 14 जीबी डेटा मिलेगा। पिछले महीने रिलायंस जियो ने जियोफोन के लिए ऑल-इन-वन रिचार्ज प्लान्स को पेश किया था। इन प्लान्स में नॉन-जियो मिनट्स भी मिलते हैं। ये प्लान 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न