हनुमानगढ़ में चार क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद , गाड़ी में एक रिवाल्वर और 22 कारतूस भीबरामद
श्रीगंगानगर (स्वतंत्र प्रयाग):राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने चार क्विंटल से अधिक अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हनुमानगढ़ टाउन थाना के प्रभारी नंदराम भादू ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे हनुमानगढ़ टाउन-रावतसर मेगा हाईवे से मुंडा गांव को जाने वाले मार्ग पर भूनावाली ढाणी के पास शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक लालचंद वर्मा की टीम के पूर्व सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर बिना नंबरी बोलेरो कैंपर वाहन की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के 22 थैलों में चार किंवटल 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
भादू ने बताया कि गाड़ी में एक रिवाल्वर और 22 कारतूस भी बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि बोलेरो के आगे मोटरसाइकिल पर एक और व्यक्ति एस्कॉर्ट करते हुए जा रहा था, जो मौके से भाग जाने में कामयाब रहा। इस मामले में बोलेरो कैंपर चालक मुंडा निवासी वेदप्रकाश उर्फ वेदा जाट (30) को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि वेदा पर हत्या सहित लगभग 15 आपराधिक मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं। पूछताछ में वेदा ने बताया कि रिवाल्वर और कारतूस मोटरसाइकिल पर बोलेरो के आगे चल रहे नेतराम के हैं। वेदा और नेतराम रावतसर में अनिल झींझा से डोडा पोस्त लेकर मुंडा में फुटकर बिक्री करने के लिए लेकर जा रहे थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें