दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित 

 




भोपाल (स्वतंत्र प्रयाग): मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्रियों कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों तथा अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके सम्मान में कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। शीतकालीन सत्र शुरू होने पर अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने दिवंगत नेताओं के निधन की विधिवत सूचना सदन को दी। प्रजापति ने गौर और जोशी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एस जयपाल रेड्डी, डॉ जगन्नाथ मिश्र और श्रीराम जेठमलानी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।सदन में देश के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त टी एन शेषन तथा पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण नायक, मेहरबान सिंह रावत और राजबहादुर सिंह के निधन उल्लेख के साथ ही उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री कमलनाथ, विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में योगदान का जिक्र किया। अंत में सदन में दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगतों के सम्मान में कार्यवाही कल सुबह ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। शीतकालीन सत्र आज ही प्रारंभ हुआ है। यह 23 दिसंबर तक प्रस्तावित है और कुल पांच बैठकें होंगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न