चीन के सिचुआन प्रांत में सुबह आया भूकंप तीव्रता 5.2 दर्ज की गयी ,भूकंप से नौ लोग घायल
चेंगदू (स्वतंत्र प्रयाग)- चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में बुधवार की सुबह आये भूकंप से नौ लोगों घायल हो जिसमें से चार की हालत गंभीर है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गयी है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि नीजिआंग सिटी के ज़िजोंग काउंटी में 0814 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। नाइजियांग आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।
भूकंप से 20 घर ध्वस्त हो गये है, तीन मोबाइल संचार स्टेशन भी क्षतिग्रस्त हुये है और भूकंप के बाद से 11968 घरों में बिजली नहीं है।स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन बल, चिकित्सा स्टाफ और दमकलकर्मियों सहित 2000 से अधिक बचाव दल बचाव अभियान लगे हुये है और पीड़ितों को दूसरी जगह भेजा जा रहा है।
भूवैज्ञनिकों ने आने वाले दिनों किसी बड़े भूकंप की आशंका से इंकार किया है। भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.82 डिग्री पूर्वी देशांतर 14 किलोमीटर की गहराई में स्थिति था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें