बीमारी से परेशान मां को उसी के बेटे ने मुक्ति देने के लिए की हत्या 



मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग) एक बेटे ने लंबे समय से बीमार अपनी मां की सिर्फ इसलिए हत्या की, क्योंकि वे मां को बीमारी से मुक्ति दिलाना चाहता था। आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है । जबकि उसके भाई का कहना है कि आरोपी भाई मानसिक रूप से बीमार है।


आरोपी का नाम जयप्रकाश है। जयप्रकाश के बड़े भाई ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि रविवार को उनकी मां चंद्रावती किचन में खाना बना रही थीं, इसी दौरान जयप्रकाश ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। 


परिवार को इस बात का पता तब चला जब चंद्रावती का बड़ा बेटा अपनी मां से मिलने उनके घर पहुंचा। मां को मृत अवस्था में देखकर बेटे ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने महिला का शव बरामद किया।


चंद्रावती काफी बीमार रहती थी और उसका बड़ा बेटा हर रविवार उनसे मिलने आता था। परिवार के अनुसार, जिस रोज यह घटना हुई उस दिन चंद्रावती के साथ सिर्फ उनका बेटा ही घर पर था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न