अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बस्ती के बीच मे बालक के की गई  गला रेत कर हत्या 


 उरई(स्वतंत्र प्रयाग) जालौन आज दिन दहाड़े पुलिस लाइन बघौरा में 9 बर्षीय बालक  की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
बालक सुबह अपने घर से खेलने निकला था  बहुत देर तक घर न पहुंचने पर घर बालो ने बालक को ढूढ़ा तो उसका शब  नाले के किनारे  मिला । लोगो का कहना है कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा  गला रेतकर बालक की हत्या की गई  ।



मृतक बालक का नाम अजहर पुत्र मजहर निवासी जय मां दुर्गे गेस्ट हाउस बघौरा बताया गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस  ने कार्यवाही कर जाँच के आदेश दिए ।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न