आणंद में गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग


आणंद (स्वतंत्र प्रयाग)): गुजरात में आणंद जिले के तारापुर क्षेत्र में मंगलवार को एक लॉज में गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग में वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया।अग्निशमन कर्मी ने बताया कि सिंजीवाला रोड पर स्थित घनश्याम लॉज की रसोई में रखे सिलेंडर में अचानक गैस रिसाव से मध्य रात्रि आग लग गयी।


सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया , लेकिन इस दौरान वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने भी मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न