1जनवरी को कानपुर देहात आएंगे केशव प्रसाद मौर्या वहां आयोजित नव वर्ष कार्यक्रम समारोह,व कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास


 


लखनऊ ( स्वतंत्र प्रयाग)मा0 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का दिनांक 01.01.2020 का जनपद कानपुर देहात का भ्रमण कार्यक्रम जनपद - कानपुर देहात में 11.10 बजे आयोजित कार्यक्रम - नव वर्ष एवं जन्म दिवस स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे कार्यक्रम प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान महा विद्यालय, पुखरायाॅ, कानपुर देहात में सुनिश्चित हुआ है।


इसी दरमियान माननीय जी दोपहर 11.40 पर तिपहिया साइकिल एवं कम्बल वितरण के कार्यक्रम में बी0पी0एन0 अस्पताल पहुंचेंगे उसके तुरन्त बाद 12.20 पर 
 बूथ अध्यक्षों द्वारा आयोजित स्वागतकार्यक्रम ग्राम गदाई खेड़ा, बूथ अध्यक्ष आदर्श सचान जी के आवास पर जाएंगे साथ ही 12.40 पर सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पटेल पार्क, कानपुर देहात , तदोपरान्त 12.50 पर मा0 पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के नाम पर बनाए गये पार्क का लोकार्पण करके 12.55 पर बूथ अध्यक्षों द्वारा स्वागत कार्यक्रम मण्डल अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी जी पुखरायों के निवास पर भाग लेंगे।


वहीं से 13.10 मिनट पर विशिष्ट बीजेपी पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैढक तदोपरान्त विभागीय परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास
प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान महाविद्यालय प्रागंण में होना 
सुनिश्चित हुआ है । क्षेत्रीय विधायक व कार्यकर्त्ता गण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, पार्टी कार्यकर्ताओं  पदाधिकारियों , शुभचिन्तकों व समर्थक साथियों सहित सामाजिक गणमान्य जनों  से अपील किया है ।कार्यक्रम में समय से पहुँच कर अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न