तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने, 25 वर्षीय बाइक सवार युवक को रौंदा हालत गंभीर
बीकापुर(स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ अयोध्या:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मंगारी शुकलहिया के निकट स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल। बता दें कि गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस टीम के द्वारा सीएचसी बीकापुर लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे मार्ग पर मंगारी शुकलहिया गांव के पास शुक्रवार को तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार प्रदीप कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र हरिप्रसाद निवासी बैतीकला थाना हैदरगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।
जैसे ही सड़क दुर्घटना की खबर मिली यूपी 112 पीआरबी 930 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को गाड़ी में लादकर बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ एक सड़क दुर्घटना में शिव प्रकाश उम्र 25 वर्ष पुत्र मंगरू, मंगरु उम्र 50 वर्ष पुत्र झिंगुरी निवासी रामनगर पिता-पुत्र घायल हो गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें