सिर्फ मौनी अमावस्या पर बंद रहेगा प्रयागघाट और दारागंज रेलवे स्टेशन

 


प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)अगले वर्ष की शुरुआत में लगने वाले माघ मेला के दौरान मौनी अमावस्या के दिन ही प्रयागघाट और दारागंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही बंद रहेगी।


बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मेला से जुड़ी तैयारियों को लेकर हुई बैठक में अफसरों ने बताया कि जिला प्रशासन ने माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दिन प्रयागघाट और दारागंज रेलवे स्टेशन को बंद करने को कहा गया है।


मौनी अमावस्या के अलावा बाकी अन्य दिनों में इन दोनों ही स्टेशनों से यात्री विभिन्न स्थानों के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।
डीआरएम अमिताभ की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि माघ मेले में भी तकरीबन कुंभ जैसी ही व्यवस्था रहेगी।


कुंभ के पूर्व जंक्शन पर बने चार यात्री आश्रय स्थल का प्रयोग यात्री सुविधा के मद्देनजर माघमेला में भी होगा। साथ ही सभी प्रमुख स्नान पर्व पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा, महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन पहले एवं एक दिन बाद भी इलाहाबाद जंक्शन के सिविल लाइंस साइड से यात्रियों का प्रवेश बंद रहेगा।


इस बार यात्रियों को लखनऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, फैजाबाद, जौनपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रयागघाट से मिलेगी। माघ मेला के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल द्वारा कुल 160 स्पेशल ट्रेनों का संचालन विभिन्न स्थानों के लिए किया जाएगा। सर्वाधिक 40 मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन मौनी अमावस्या के दिन 24 जनवरी को होगा। इसके अलावा मेला अवधि में परेड क्षेत्र स्थित रेलवे के शिविर में एक प्रदर्शनी भी रेलवे की ओर से लगाई जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न