प्रयागराज में शातिर अपराधी आठ बम के साथ गिरफ्तार

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के घूरपुर क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को चोर की मोटरसाइकिल के साथ लूटी गयी सोने की चैन एवं आठ जिन्दा बम के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यमुनापार क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।


इसी क्रम में गौहनिया टोल प्लाजा पर सुबह वाहन चेकिंग शुरू किया। पुलिस टीम को सूचना मिली की इरादतगंज चौराहे पर हुई लूट का आरोपी नारी-बारी की तरफ कहीं भागने की फिराक में मेाटरसाइकिल पर तेजी से आ रहा है। टीम ने वाहन को आता देखकर बैरियर लगाकर रोका तब खीरी थाना क्षेत्र के लालपट्टी निवासी आरोपी महान सिंह गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किया।



उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तलाशी लेने पर उसके पास से पिछले दिनो लूटी गयी तीन तोले की सोने की चैन, चोरी की मोटरीसाइकिल के साथ आठ देश जिन्दा बम जब्त
किया। सूत्रों ने बताया कि इसके खिलाफ घूरपुर थाना में 10 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।


इसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(एनएसए) के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न