इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का लगाया गया कैम्प

उरई(स्वतंत्र प्रयाग)जालौन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की उरई शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहाना में वित्तीय समावेशन के तहत एक कैम्प का आयोजन किया।जिसमे विद्यर्थियों के छात्रवृत्ति खाते एवम प्रधान मोहाना के सहयोग से नरेगा के लाभार्थियों के भी खाते खोले गए।


कैम्प में डाक विभाग के सहायक डाक अधीक्षक राजीव तिवारी ने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।उन्होंने बताया कि डाक विभाग बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता,ग्रामीणों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा आदि योजनाओं को संचालित करता है।जिसमे सभी लोग अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाएं।


डाक कर्मियों ने कैम्प में आये हुए लोगों का बायोमेट्रिक डिवाइस के द्वारा लगभग150 खाता खोले गए है।कैम्प में नाबार्ड के डीडीएम प्रकाश कुमार प्रधान मोहना रवि सिंह इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मैनेजर राहुल चौधरी,अनुपम मिश्रा सहायक मैनेजर,मिथलेश व्यास अक्षय शुक्ला आदि डाक कर्मी एवम सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न