हार्ट अटैक से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत,अंतिम यात्रा में पहुंचा जनसैलाब

जालौन (स्वतंत्र प्रयाग)जालौन जनपद के ग्राम अभैदेपुर निवासी अकबर सिंह  चौहान पुत्र रामबली सिंह चौहान को कल दिनाँक 12 नवम्बर को सुबह 9 बजे अचानक सीने में दर्द हुआ आनन फानन में परिजनों ने उरई ला रहे थे कि रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया जहां पर उरई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


जैसी ही इसकी खबर ग्रामवासियो को हुई तो गांव ही नही बल्कि आसपास के गांवों में  शोक व्याप्त हो गया आज उनका अंतिम संस्कार हेतु यमुना नदी ले जाया गया जहां पर हिन्दू रीति रिवाज के तहत  दाह संस्कार किया गया।


इस दौरान यमुना नदी पर उनकी अंतिम यात्रा में विशाल जनसैलाब देखनो को मिला  सभी लोगो ने नम आंखों से उनको श्रद्धांजलि दी।  इस दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक छोटे सिंह  चौहान, सपा नेता  चंद्रपाल सिंह रूरा, सहित सैकड़ों नेतागण, समाज सेवी व क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे|


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न