अर्जुन कपूर के साथ काम करना बेहद दिलचस्प रहेगा: रकुलप्रीत

मुंबई. (स्वतंत्र प्रयाग)अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह अपनी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं. इस फिल्म में वह अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी। फिलहाल इस बेनाम फिल्म के बारे में घोषणा करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिरी से शुरू हो सकती है।


 


इस बारे में रकुल ने कहा, यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। केइसमें दो किरदारों की कहानी को दिखाया गया है, जिनमें एक भारतीय और दूसरा पाकिस्तानी है। तो, यह एक सीमा पार की कहानी है।


 


गोलबॉलस्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड में मीडिया से मुखातिब होते हुए अभिनेत्री ने कहा, हमनें फिल्म के रीडिंग सेशन की शुरुआत कर दी है। हम नवंबर में 'मरजावां' के रिलीज होने के बाद इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। मुझे आशा है कि फिल्म का अनुभव मजेदार होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न