अजय तुम ऐसे ही चमकते रहो मेरे दोस्त: अक्षय कुमार
मुंबई.(स्वतंत्र प्रयाग)अभिनेता अजय देवगन अपनी आगामी रिलीज 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के साथ बॉलीवुड में शतक लगाने वाले हैं और इस मौके पर उनके अभिनेता दोस्त अक्षय कुमार ने उनकी सराहना की। अक्षय ने ट्विटर पर अजय की इस आगामी फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया,
जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हमने इस इंडस्ट्री में साथ में अपने सफर की शुरुआत की थी। 30 साल पहले और इस दौरान मैंने तुम्हें मजबूती से कदम दर कदम आगे बढ़ते देखा है। अक्षय ने अजय को शुभकामनाएं भी दी।अक्षय ने लिखा, 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के साथ आप शतक लगाने वाले हैं, आपको ढेर सारा प्यार और सौभाग्य की शुभकामनाएं।
ऐसे ही चमकते रहो मेरे दोस्त. 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के साथ अजय अपनी अभिनेत्री पत्नी काजोल के साथ फिर से काम करते नजर आएंगे । फिल्म में सैफ अली खान, शरद केलकर और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं. ऐतिहासिक घटनाओं पर बनी यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें