आतंकवाद और आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे पाकिस्तान : भारत- जापान
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) : भारत और जापान ने आतंकवाद को क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताते हुए पाकिस्तान से उसकी जमीन पर सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज यहां जापान के विदेश मंत्री टी मोतेगी और रक्षा मंत्री कोनो तारो के साथ टू प्लस टू डॉयलाग के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में आतंकवाद के बढते खतरे की कड़ी निंदा की और माना कि यह क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।
उन्होंने सभी देशों से आतंकवादी ढांचों और नेटवर्क को तहस नहस करने , उनकी फंडिंग पर रोक लगाने तथा आतंकवादियों की सीमा पार से घुसपैठ पर रोक लगाने को भी कहा। चारों मंत्रियों ने कहा कि सभी देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी जमीन का दूसरे देशों पर किसी भी तरह से आतंकवादी हमले करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाये।
इस संदर्भ में उन्होंने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क द्वारा क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे का उल्लेख किया और उससे इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने पाकिस्तान से वित्तीय कार्रवाई कार्य दल सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय समझौतों का पालन करने को भी कहा।
मंत्रियों ने आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए सूचनाओं और खुफिया जानकारी को साझा कर मजबूत अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी बनाये जाने की जरूरत पर भी बल दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें