पुष्पेन्द्र यादव पर पुलिस की कार्यवाई सही योगी: आदित्यनाथ
राष्ट्रीय खबर
स्वतंत्र प्रयाग, (लखनऊ ) उत्तर प्रदेश के झांसी में पुष्पेन्द्र यादव को फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने के समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोप को सिरे से नकारते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कार्रवाई को सही करार दिया है। योगी ने सोमवार को एक निजी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में कहा कि कथित रूप से अपराधी पुष्पेन्द्र यादव ने पहले पुलिस अधिकारी पर गोली चलायी जिसमें वह घायल हो गये। गोली मारने के बाद भाग रहे पुष्पेन्द्र का पुलिस टीम ने पीछा किया और 40 किमी बाद उसे घेर लिया गया। खुद को घिरा देख पुष्पेन्द्र ने पुलिस पर फिर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।
उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ। किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। चाहे क्र्यू ना ही वह पुलिस वाला हो या फिर कोई राजनेता प्रदेश का हर नागरिक कानून से बंधा हुआ है। सपा अध्यक्ष के बयान पर योगी ने कहा लोगों को जानबूझ कर नहीं मारा जा रहा है। मेरा मानना है कि समाज के लिये खतरा बन चुके अपराधी तत्व से यादव कुछ खास सहानुभूति रखते है। आज जब इन तत्वों पर पुलिस कार्रवाई तेज हो चुकी है तो ऐसे में सपा अध्यक्ष को बुरा लगना स्वाभाविक है। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष ने झांसी जाकर पुष्पेन्द्र यादव के परिजनों से मुलाकात की थी और कहा था कि सपा के 2022 में सत्ता में लौटने पर मामले की फिर से जांच कराई जाएगी और पुष्पेन्द्र की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा था, यह मुठभेड़ नही है बल्कि पुष्पेन्द्र की हत्या की गयी है। उसकी तीन महीने पहले शादी हुयी थी और अब उसकी पत्नी का भविष्य अंधकारमय है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें