किस्मत रेप की तरह,रोक ना पाएं तो मजा लों :-केरल सांसद की पत्नी अन्ना ईडन

राष्ट्रीय खबर



कोच्चि (स्वतंत्र प्रयाग): केरल से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी के विवादित बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। ईडन की पत्नी अन्ना लिंडा ईडन का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि किस्मत रेप की तरह है, अगर आप उसे रोक नहीं सकते हैं तो उसका आनंद लीजिए। उनके इस पोस्ट पर काफी बवाल हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट को हटाते हुए इसके लिए माफी मांगी है।



मंगलवार सुबह अन्ना लिंडा एडन ने ईडन ने फेसबुक पर वीडियो डालते हुए ये पोस्ट लिखा। उन्होंने एक वीडियो डाला और साथ ही साथ अपने पति और कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की फोटो डाली। इन्हीं के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'किस्मत बलात्कार की तरह है, अगर उसे रोक नहीं सकते तो उसका मजा लीजिए।


 दरअसल, कोच्चि में इन दिनों बारिश की वजह से पानी भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके पोस्ट से उसी से जोड़कर देखा है और आरोप लगाया है कि उन्होंने कोच्चि के हालात का मज़ाक उड़ाया है।


इस पर बढ़ते बवाल को देखते हुए अन्ना ने अपना पोस्ट हटा लिया और माफी भी मांग ली।
बता दें कि हिबी ईडन केरल की एर्नाकुलम लोकसभा सीट से सांसद हैं और पहली बार चुनाव जीत कर आए हैं। इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी से ही विधायक भी रह चुके हैं, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया था।


लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने इस बार सिर्फ केरल राज्य में ही बेहतर प्रदर्शन किया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न