जालौन जिले के कुठौंद थाना पुलिस ने पकड़ी लगभग 37 किलो चाँदी, 2 लोगों को किया गिरफ्तार

प्रदेशिक लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन जिला के थाना कुठौंद में आज मुखबिर की सूचना पर एसओ सुधाकर मिश्रा के निर्देशन पर चौकी इंचार्ज शंकरपुर उमेश सिंह ने दो स्कूटी सवार लोगों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
 जिनके पास से 37 किलो चांदी पकड़ी गयी और पूरे मामले को ऊपर के अधिकारियों को सूचना दी ,और सेलटैक्स विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है ।


पूरे प्रकरण को लेकर एसओ सुधाकर मिश्रा ने बताया कि दो लोगो को पकड़ा गया है गहनता से जांच चल रही है उसमें कार्यवाही की जाएगी,
 घटना स्थल पर पहुंचे जालौन सीओ सूबोध गौतम ने पूछताछ की और जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है पकड़े गए लोगो के नाम गणेश पुत्र बालू सरगर व ओमकार पुत्र रविंद पवार निवासी महाराष्ट्र सतारा के है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न