हत्या के आरोप में फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रदेशिकउरई(स्वतंत्र प्रयाग)जालौन दीवाली के त्यौहार के बीच शहर के मिश्रित आबादी वाले सदनपुरी मोहल्ले में साम्प्रदायिक बबाल का कारण बने कत्ल के मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को गुरुवार को राहत की सांस मिल गई है।
पिछले 28 अक्टूबर को सदनपुरी में 45 वर्षीय भागीरथ की हत्या कर दी गई थी।जिसका मुकदमा मृतक की पत्नी संतोषी की ओर से उसी के मोहल्ले के छोटे कसाई के नाम से दर्ज किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह ने इस बारे में आज कोतवाली में मीडिया को जानकारी दी कि आरोपित छोटे कसाई को जालौन चुंगी के पास से सीओ सिटी संतोष कुमार ने पक्की सूचना पर दबोच लिया। वही आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू और खून से सना हुआ पैंट जिसे वारदात के समय आरोपित पहने था बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाले उप निरीक्षक योगेश पाठक,योगेश पटेल,लाल बहादुर सिंह और कास्टेबिल कृष्णवीर इंदौलिया और राघवेंद्र सिंह की पीठ थपथपाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें