गाँधी संकल्प पद यात्रा में दूसरे दिन भी भाजपाइयों में दिखा उत्साह
मंझनपुर(स्वतंत्र प्रयाग)कौशाम्बी:-अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के साथ चायल के जनता के दिलों में राज करने वाले बीजेपी विधायक *संजय कुमार गुप्ता* ने बीते दिनों चायल विधानसभा के मूरतगंज से लेकर सरायअकिल तक अपने पूरे विधानसभा में पद यात्रा के दरमियान लोगो को देश के राष्ट्रपिता *महात्मा* *गाँधीजी* के तर्ज पर जब स्वच्छ रहेगा भारत तभी स्वस्थ रहेगा भारत के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कोई भी कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। इस दरमियान लोगो के मिल रहे प्यार व दुलार के समर्थन को अपना सौभाग्य समझते हुए चायल विधायक संजय गुप्ता ने कई नुक्कड़ सभाएं भी की। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाते हुए कहा कि पढ़ेंगी बेटियां तभी बढ़ेंगी,बेटियां।
हमारी विधानसभा में तो मेरा बेटी मेरा स्वाभिमान से भी बेटियों के लिए मदद किया जा रहा है मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि जिसका परिणाम आने वाले समय मे मेरे विधानसभा की बेटियां अव्वल दर्जे पर रहेगी।
साथ में जिलाध्यक्ष रामेश पासी, जिला प्रवक्ता बृजेन्द्र मिश्र भगवानपुरी, पूर्व विधायक शिवदानी, जय सिंह पटेल , उमेश केशरवानी, दुर्गेश नंदन मिश्रा, सुनील सोनी, अखिल रस्तोगी, विकास गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहें।
विज्ञापन-: समस्त देशवाशियों को स्वतंत्र प्रयाग मीडिया परिवार की ओर से धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें