धारवी उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक ना होने से नौनिहालों का भविष्य अधर में

प्रदेशिकबाड़मेर (स्वतंत्र प्रयाग ) राजस्थान के शिव तहसील के अंतर्गत  धारवी खुर्द राजकीय माध्यमिक विधालय में अध्यापकों की संख्या कम होने से बच्चो की पढाई अच्छी तरह से  नही हो पा रही हैं,


जिससे गांव के समाजसेवी व भाजपा युवा नेता चुतरसिह धारवी ने बताया कि 14 पद हे जिसमे 7 पद खाली पड़े हैं विद्यालय में छात्र संख्या 270 के लगभग नामांकन है
 जिसमे 110 के लगभग छात्राओं की संख्या है जिसमें अध्यापक कम होने के कारण सभी बच्चो की ढंग से पढ़ाई नहीं हो पा रही हैं ,
भाजपा युवा नेता सतर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस सम्बन्ध में राज्य सरकार से निवेदन किया गया है कि खाली पदों पर अध्यापक नियुक्त करें


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न