भारत की सभ्यता और संस्कृति व हिमालय नज़दीक से जानने-समझने के लिए उत्साहित हैं :-बैंजामिन कैरोन

मनोरंजन


                                  नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): 'द क्राउन' के सह-निर्देशक बैंजामिन कैरोन को भारत की सभ्यता और संस्कृति बेहद पसंद है, उनका कहना है कि भारत में अपने सफर के दौरान सिक्किम में हिमालय को देखने, उसके बारे में और नजदीक से जानने और उसकी खूबसूरती को निहारने के लिए वह काफी उत्साहित हैं। कैरोन ने आईएएनएस को बताया, "खर, इस खास अवसर पर मैं यहां इस वजह से हूं क्योंकि मैं सिक्किम में हिमालय की यात्रा पर हूं, जहां पर जाने का मुझे काफी लंबे समय से इंतजार था।"उन्होंने आगे कहा, "मैं भारत कई बार आ चुका हूं, शायद पांच या छह बार, लेकिन उस वक्त मैं राजस्थान और उसके आसपास था। मैं भारत के उत्तरपूर्वी भाग पर कभी नहीं गया हूं। मुझे हिमालय बहुत पसंद है, मैं नेपाल गया हूं और मैंने सिक्किम के बारे में सुना है।"


 
कैरोन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "मेरी पत्नी एक ट्रैवल जर्नलिस्ट हैं और एक ट्रैवल कंपनी है जिसने हमें यहां आने का आमंत्रण दिया है और कुछ बेहतरीन सफर के अनुभवों को पाने की कोशिश करने को कहा है।"


विज्ञापन-: सभी देशवाशियो को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न