आतंकी बगदादी का उत्तराधिकारी भी ढेर, ट्रंप ने ट्वीट से दी जानकारी
अंतर्राष्ट्रीय खबर
वॉशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग) : आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी के बाद उसका उत्तराधिकारी अब्दुल्लाह कार्दश भी मारा गया है। कार्दश का मारा जाना आतंकियों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। कार्दश की मौत की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीटर के माध्यम से दी। हालांकि ट्रंप ने आतंकी का नाम नहीं लिखा लेकिन ये जरूर बता दिया कि ट्रंप का नंबर वन उत्तराधिकारी मारा गया है। इससे पहले इस बात की जानकारी संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ इस्लामिक स्टेट का मुकाबला करने वाले कुर्द नेतृत्व मिलिशिया के प्रमुख मजलूम आब्दी ने ट्विटर पर दी।
ंबगदादी की मौत के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह उसके उत्तराधिकारियों के बारे में भी जानते हैं। डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया था कि खूंखार आतंकी बगदादी अमेरिकी सेना के हावाई ऑपरेशन में मारा गया। ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है। न्यूजवीक की रिपोर्ट में बताया गया कि कार्दस पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के लिए सेना में काम करता था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें