आखिर क्यों नही रुक रहा अवैध खनन

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) बारा:-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख प्रयाश के बाद भी प्रयागराज के बारा तहसील की पहाड़ियों पर खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा हियोगी सरकार अवैध खनन के मामले में प्रयागराज के खननवीभग में कार्यवाई करके भ्रस्ट अधिकारियों के खिलाफ पूर्व में प्रशासनिक कार्यवाई भी कर चुके है किंतु खनन विभाग के जिम्मेदारों पर कोई असर नही दिख रहा है  बारा तहसील के अन्तर्गत दर्जनों क्रेसर प्लांट चल रहे है जिसमे किसी के पास न तो पर्यावरण का कोई यन ओ सी है ना ही कोई कागज खुलेआम क्रेसर पर्यावरण का अनदेखी करके अवैध खनन का पथ्थर तोड़कर विना किसी पटटे लीज के अवैध खनन कर रहे है अवैध खनन का आलम ये है कि रिंगवाँ लालापुर मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामसडक योजना के अंतर्गत बनाई जा रही है लगभग सड़क पर आधी से अधिक मात्रा में गिट्टी पत्थर गिर गया है किसी भी मैटेरियल का रवन्ना नही लिया गया बिना रवन्ना के अवैध रूप से पूरा मैटेरियल गिट्टी जी यस वी गिरा दी गई गिट्टी की कुटाई भी हो रही है अधिकारी के नाक के नीचे अवैधखनं किया जा रहा है कोई देखने बाला नही है स्थानीय पुलिस की मिलीभगत है ।


पुलिस को अवैधखनं की जानकारी भी अगर दी जाती है तो कोई कार्यवाई नही होती है लालापुर थाना क्षेत्र में तो अवैधखनं खुलेआम हो रहा है पुलिस को अगर लोग कोई शिकायत करता है तब भी कोई कार्यवाई नही होती अवैधखनं में पुलिस का भी पूरा सहयोग खनन माफियाओं को मिल रहा है अवैधखनं करके ओवरलोड ट्रक को भी शासन ने रोक लगाया था किंतु अवैधखनंन करके सभी ट्रक चालक ओवरलोड लादकर ले जा रहे परिवहन विभाग  भी सब कुछ देखते हुए कोई भी कार्यवाई नही कर रहा है एक ट्रक चालक से इस संबंध में बात की गई तो उसने नाम न छापने की बात पर बताया कि सब दिन आर टी ओ के यहां इंट्री होती थी अब भी हो रही है हर महीने के हिसाब से पैसा जमा हो जाता है दलालो के माध्यम से कोई देखने और रोकने बल नही है बताया कि अगर कभी चेकिंग भी होती है तो आर टी ओ के लोग ही बता देते है कि ओवरलोड लाद कर न आना तो चालक अपनी ट्रक को खड़ा कर देते है अब सबल खड़ा होता है कि अवैध खनन के मामले में पूरे प्रदेश में जांच हो रही है सी बी आई जांच कर रही है किंतु प्रयागराज में ऐसा क्या है जो अवैधखनं नही रुक पा रहा है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न