आज तक दुनिया की कोई टीम नहीं कर पाई ये कमाल ,जो कारनामा किया टीम इंडिया ने
खेल खबर
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन के सिंहासन पर काबिज टीम इंडिया ने रांची टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया। भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इसी के साथ, विराट ब्रिगेड ने वो कारनामा कर दिखाया है जो दुनिया की कोई टीम आज तक नहीं कर पाई। भारतीय टीम ने घरेलू धरती पर इतिहास रचते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
चौथे दिन भारत को मैच जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार थी जो दिन के दूसरे ओवर में ही उसने हासिल कर लिया। चौथे दिन भारत ने सिर्फ 11 मिनट और दो ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका पर इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने घरेलू धरती पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिन्होंने अपनी घरेलू धरती पर दो बार लगातार 10-10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। इंग्लैंड के हाथों 2012 में घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद से भारत अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। भारत की जीत का सिलसिला अभी तक बरकरार है।टीम इंडिया ने अपने घर में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीत में 32 टेस्ट मैचों में से 26 टेस्ट जीते, जबकि सिर्फ एक टेस्ट गंवाया (5 टेस्ट ड्रॉ रहे) हैं। लगातार सर्वाधिक घरेलू सीरीज जीत में अन्य टीमों की तुलना में भारत की सबसे कम हार है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सारीज जीत में 27 टेस्ट मैचों में से 20 मैच जीते और जबकि 2 में उसे हार मिली।
भारत का अपने घर में टेस्ट सीरीज जीत का सफर
1. विरुद्ध ऑस्ट्रेलियाः भारत ने 4-0 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2013
2. विरुद्ध वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2013
3. विरुद्ध साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (4) से जीती सीरीज, नवंबर 2015
4. विरुद्ध न्यूजीलैंड: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, सितंबर 2016
5. विरुद्ध इंग्लैंड: भारत ने 4-0 (5) से जीती सीरीज, नवंबर 2016
6. विरुद्ध बांग्लादेश: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
7. विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
8. विरुद्ध श्रीलंका: भारत ने 1-0 (3) से जीती सीरीज, नवंबर 2017
9. विरुद्ध अफगानिस्तान: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, जून 2018
10. विरुद्ध वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2018
11. विरुद्ध साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2019
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें